Issue 4 – बडवाह लोकेशन में अजीम प्रेम जी फाउण्डेशन (APF)


बडवाह लोकेशन में अजीम प्रेम जी फाउण्डेशन {APF}  – 3 पषुधन विकास कार्यक्रम में पैरावेट के सहयोग से कैपेसिटी बिल्डिंग पर समूह सदस्यों को ट्रेनिंग दी जा रही हैं । पैरावेट के बेसलाइन सर्वे से पता चला कि पशुधन विकास कार्यक्रम में नये और पुराने कुल सदस्य 1258 हैं। प्रोजेक्ट के अनुसार हर गाँव में 6 माह में 1 ट्रेनिंग होनी है, जिसमें से पशुधन कार्यक्रम टीम के द्वारा पहले चरण में 43 गाँव में से 36 गाँव में ट्रेनिंग हो चुकी है। इस ट्रेनिंग के अन्तर्गत सदस्यों को बकरी उत्पादन का समय चक्र बताया जा रहा है।  

ET+PPR टीकाकरण, फीड सप्लिमेंट, मिनरल फीड और लिवर टॉनिक के साथ-साथ डोज डीवरमींग की विशेषता के बारे में भी बताया जा रहा है। पशुओं के आवास का महत्व् भी बताया गया कि उनके रखरखाव किस तरह होने चाहिए, आवास कहां बनाना चाहिए। 

बकरियों को दाना-चारा कितनी खुराक में देना चाहिए जो उनके लिए अनिवार्य है, उसकी भी जानकारी दी गई है। दूसरे चरण में फरवरी से जुलाई 2023 माह तक 43 गाँवों  में से 25 में ट्रेनिंग हो गयी है और अभी 18 गाँवों में होना बाकी है।


Read more:

en_USEnglish