बागली प्रगति समिति के अंतगर्त पात्रता, स्वास्थ्य एवं पोषण कार्यक्रम के द्वारा ग्राम पंचायत बरझाई के गांव सालखेतिया में लगभग 80-90 आदिवासी परिवार निवास करते हैं। यह सारे परिवार एवं मजदूर समूह से ऋण लेकर खेती या कुछ छोटा मोटा व्यापार कर अपना जीवन यापन करते हैं।
इन परिवारों को सरकारी योजनाओं के प्रति उनके अधिकारों से अवगत कराने हेतु हिस्सेदारी सभा की बैठक आयोजित की। इस बैठक में आंगनबाड़ी केंद्र सेवा से मिलने वाले पोष्टिक आहार और ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस के विषय पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा हुई और प्रशिक्षण भी दिया गया। चर्चा से यह बात निकल कर आयी की वहां पढ़ने वाले बच्चों को 2-3 माह से सुबह का नाश्ता जो उनका सरकारी प्रावधान है वह नहीं मिल रहा था। सभी सदस्य अपने अधिकारों से अनभिज्ञ थे और उन्होंने इस बाबत कोई कदम नहीं उठाये। हिस्सेदारी बैठक के दौरान बात समझ आने लगी और सदस्यों ने समाधान जानने की उत्सुकता दिखाई। इसके पश्चात संस्था के कार्यकर्ताओं
द्वारा सदस्यों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई और हर माह इस तरह की बैठक करने का निर्णय लिया गया जहां गाँव की हर समस्या पर भी चर्चा हो सके। सुनिता दीदी जो हिस्सदारी सभा की लीडर है, उन्होंने आंगनवाड़ी सेक्टर पर्यवेक्षक से बात की और उन्हें समस्या से अवगत कराया। सुनीता दीदी के वार्तालाप के बाद अगले दिन 11/05/2023 से आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों को नाश्ता मिलने लगा और अभी तक वैसे ही हर दिन सुबह समय पर मिलता है जिससे उनके चेहरों पर फिर वही मुस्कुराहट लौट आई है।
न्यूज़ २
बागली प्रगति समिति के अंतर्गत पात्रता, स्वास्थ्य एवं पोषण कार्यक्रम के द्वारा ग्राम पंचायत चारिया के गांव खामखेड़ी मे मनेरगा कार्य समुदाय के लोगों से काम करने के लिये लगातार सम्पर्क किया जा रहा था, लेकिन वह सदस्य टाल-मटोल कर रहे थे। एक बार का मस्टर निकालने के बाद काम करने से इंकार कर रहे थे। संस्था के लिए यह एक बड़ी समस्या थी। इसके समाधान हेतु समुदाय के लोगों के लिये दिनांक 25/05/2023 को मोबाईल सिनेमा का आयोजन किया गया, जिसमे खंती की रोटी फिल्म दिखाई गई। फिल्म देखने के बाद लोगों का मनोबल बढ़ा और 2 दिनों के बाद रोजगार दिवस की बैठक आयोजित की गई। जिसमे खंती की रोटी फिल्म दिखाई गई।
फिल्म देखने के बाद लोगों का मनोबल बढ़ा और 2 दिनों के बाद रोजगार दिवस की बैठक आयोजित की गई। जिसमे खंती की रोटी फिल्म दिखाई गई। फिल्म देखने के बाद लोगों का मनोबल बढ़ा और 2 दिनों के बाद रोजगार दिवस की बैठक आयोजित की गई। 33 सदस्यों ने कार्य करने की सहमति दी और एक आवेदन बना कर पंचायत मे जमा किया गया । आवेदन के 1-2 दिन बाद पंचायत के द्वारा कंटुर ट्रेंच की साईट पर सभी को रोज़गार मिला। दिनांक 31/05/2023 से आज 12/06/2023 तक कुल 36,244 रूपये का काम हुआ। स्थल पर 20 से 24 मजदूर काम कर रहे है और धीरे-धीरे गांव में काम की मांग बढ़ रही है ।