उदयनगर प्रगति समिति में “जीवाह परियोजना” प्रोजेक्ट के अन्तर्गत “ज्योति किसान समूह”, मंगरादेह की एक सदस्य, सजनबाई उदयसिंह को दिनांक 26.06.2023 को बीज बुआई के लिए ट्रायल के तौर पर एक मानव चलित यंत्र मशीन दी। दीदी ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि हाथ से झुककर 4 किलो बीजों को लगाने में 4 घंटे लग जाते थे और अब मशीन से उतने ही बीज केवल 90 मिनिट में ही लग जाते हैं। इससे बुआई का काम आसान हो गया है। हाथ से लगाने में मजदूरों का खर्चा तो लगता ही है और कई बार समय पर वो भी नहीं मिल पाते हैं।
दीदी के अनुभव सुनने के बाद, कृषि कार्यक्रम के प्रोफेशनल नितिन भइया ने कहा, अगर यहाँ पर मशीन सफल हुई है तो वे समिति द्वारा हर किसान समूह को एक मशीन बाटेंगे।
महाराष्ट्र में ये मशीनें सरकार द्वारा सब्सिडी पर दी जाती हैं। नितिन भैया, जो खुद महाराष्ट्र से हैं, उन्होंने सोचा कि क्यों नहीं अपने किसानों को भी ये मशीन दी जाए।
इसलिए “जीवाह परियोजना” के अन्तर्गत, समिति द्वारा ट्रायल के तौर पर एक मशीन जिसकी कीमत 6000 रूपये है, इंदौर से खरीद गयी है।